पाकिस्‍तान में बारिश और बर्फबारी से बिगड़े हालात, मरनेवालों की संख्‍या पहुंची 110 के पार

Update: 2020-01-16 02:22 GMT

इस्लामाबाद,  । पाकिस्‍तान में बर्फबारी और बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। पाक के विभिन्न प्रांतों में भारी बर्फबारी और बारिश के चलते मरने वालों की संख्या 111 तक पहुंच गई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इनमें हिमस्खलन से अकेले गुलाम कश्मीर में 73 लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा बलूचिस्तान में 31 और सियालकोट समेत पंजाब के अन्य जिलों में कम से कम सात लोगों की मौत की खबर है। गुलाम कश्मीर में मंगलवार को हिमस्खलन से दबकर बड़ी संख्या में सैनिकों के हताहत होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अगले दिन मुजफ्फराबाद स्थित सैन्य अस्पताल का दौरा किया। सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने बताया कि सेना स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

मौसम की मार से सबसे ज्यादा प्रभावित नीलम घाटी में सैन्य हेलीकॉप्टरों की मदद से लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने का काम जोरशोर से चल रहा है। इसके अलावा बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को खाली भी कराया जा रहा है। बिगड़े मौसम की शुरुआत शनिवार को बलूचिस्तान से हुई, जिसने लगभग पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है।

Similar News