सेवापुरी। वाराणसी जंसा थाना के हरिहरपुर गांव मे बुधवार को मध्यान्ह बच्चों के विवाद के बाद उलाहना देने से नाराज. लोग गोल बंद राधेश्याम चौबे के.दरबाजे पर चढ कर नग्न तांडव किया और जमकर सात लोगों की पिटाई कर दिये। घटना की जानकारी मिलते ही जन्सा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हाथी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया।इस मामले मे आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बताया जाता हैं कि परीधी चौबे 7 वर्ष पुत्री नागेश चौबे गांव मे ही महेन्द्र पटेल की दुकान पर सामान लेने गयीथी।सामान खरीद रही थी तभी भोनू पटेल की पुत्री परिधी चौबे की चप्पल पहन ली।इसी को लेकर दोनों बच्चियों मे विवाद हो गया।इसी का उलाहना देने नागेश चौबे, भोनू पटेल के यहाँ गये तो परिजनो के द्वारा नागेश की पिटाई कर दी गयी। इसी बीच पटेल बस्ती के लोग गोलबंद होकर नागेश चौबे के दरवाजे पर लाठी डंडा लेकर चढ गये और घर में घुसकर पिटाई कर दिये।हमलावर बच्चों को भी पीटे।इस घटना मे नागेश चौबे30 सरिता चौबे,राधेश्याम चौबे 59
शकल नारायण चौबे68 वर्ष,रंजना देवी, परिधी समेत सात लोगों की पिटाई कर दिये।इस मामले मे दिनेश पटेल ,अजय पटेल, मन्ना पटेल सहित आधा दर्जन. के.खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई मे जुट गयी l फोटो
रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह वाराणसी