मकर संक्रांति पर्व पर हजारों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

Update: 2020-01-15 13:56 GMT

" राजघाट से अस्सी घाट तक गूंजे गंगा स्वच्छता के स्वर "

" सेना के जवानों संग नमामि गंगे ने की स्वच्छता जागरूकता "

" मकर संक्रांति पर्व पर हजारों ने लिया स्वच्छता का संकल्प "

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

वाराणसी

मकर संक्रांति के पर्व पर नमामि गंगे ने 137 सीईटीएफ गोरखा बटालियन के साथ राजघाट से अस्सी घाट तक गंगा निर्मलीकरण हेतु हजारों को जागरूक किया । संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ नाव द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सभी को स्वच्छता की सीख दी गई । मकर संक्रांति का गंगा स्नान करने हेतु घाटों पर उमड़ी भीड़ ने "हर हर गंगे" "भारत माता की जय" एवं "वंदे मातरम" का जयघोष किया । सभी को गंगा स्वच्छता हेतु संकल्पबद्ध

किया गया । सिंगल यूज़ पॉलिथीन का प्रयोग गंगा और घाटों पर न करने की अपील की गई। संयोजक राजेश शुक्ला ने लाउडस्पीकर से लोगों को गंगा में पॉलिथीन, कपड़े एवं अन्य प्रदूषित कर रही सामग्रियों को प्रवाहित न करने की नसीहत दी। कहा कि गंगा हमारे भारत की शाश्वत पहचान, आजीविका का उपक्रम और हमारे देश की मर्यादा है। गंगा का संरक्षण प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।

लेफ्टिनेंट कर्नल रजत दत्ता ने जागरूक करते हुए बताया कि मां गंगा की स्वच्छता से जुड़कर हम जन-जन तक गंगा स्वच्छता का संदेश पहुंचाएं । आयोजन में प्रमुख रूप से सूबेदार सर्वेश तिवारी, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सह संयोजक शिवम अग्रहरी, नायब सूबेदार, संतलाल सीमा चौधरी ,गोपाल छेत्री ,सत्यम जायसवाल ,विजय गुप्ता, देवेंद्र सिंह ,मन बहादुर थापा, रजत अग्रवाल , मंडल , तपन आदि शामिल रहे ।

Similar News