रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय
वाराणसी/पिंडरा
पिंडरा विकास खण्ड के बुची गांव में संचालित गैर सरकारी संस्था स्व0 तारा मिश्रा शैक्षिक सेवा संस्था के तरफ से समाज के असहाय एवं वृद्धजनों को ठंड से राहत देने के लिए 101 कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक गजराज मिश्र ,अध्यक्ष आशुतोष पांडे, सचिव संतेश्वर मिश्र , अवध नारायण इंटर कॉलेज के प्रबंधक लालचंद मिश्रा, पूर्व शाखा प्रबंधक सुभाष चंद्र मिश्र , लाल चंद पटेल , रजनीकांत मिश्र, राकेश, दिनेश जयप्रकाश, गौरव ,कमलेश, गोपाल मिश्र समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।