हिन्दू जागरण मंच ने समरसता का दिया संदेश

Update: 2020-01-15 11:53 GMT

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

वाराणसी/पिंडरा

हिन्दू जागरण मंच द्वारा मकर संक्रांति उत्सव पर 'समरसता सहभोज' के साथ संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को थानेरामपुर स्थित 'विश्वनाथ फॉर्म हाउस' पर हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने कहा कि इस उत्सव के रूप में आदिकाल से राष्ट्र और धर्म के चिंतन हेतु मकर संक्रांति पर देश और समाज के शक्तियों का एकत्रीकरण कर चिंतन और मनन करने का उद्देश्य रहा है।

संचालन कर रहे हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष(काशी) गौरीश सिंह ने कहा कि भारत विविधतापूर्ण संस्कृति वाला देश है। इसमें एकता स्थापित करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि प्रमोद सिंह ने कहा कि हमारे वेद तथा धर्मशास्त्रों में धर्म के स्वरूप व आचार- विचार की विवेचना तो हैं किन्तु सामाजिक जीवन में उसको व्यवहार में कैसे लाया जाये इसका आदर्श उदाहरण भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र में ही दृष्टिगोचर होता है। अध्यक्षता जिला संरक्षक रामसागर पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम सिंह ने किया।

इस दौरान भानुकान्त पांडेय,ओमप्रकाश पांडेय, आलोक सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, आनंद दास, रंजना सिंह, ग्राम प्रधान सियालाल कन्नौजिया, मालती देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Similar News