इटावा : संत विवेकानन्द सी. से. पब्लिक स्कूल, इटावा से शिवानन्द दीक्षित का चयन किया गया है, दिल्ली में 20 जनवरी को आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के साथ "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यलय मैं संत विवेकानन्द सी. से. पब्लिक स्कूल, इटावा से शिवानन्द दीक्षित का चयन किया गया है उसके चयन की खबर पर परिवार के सदस्य और स्कूल के बच्चों में हर्ष है।