गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी के खिचड़ी चढ़ाते ही गोरखनाथ मंदिर में मेला शुरू. #आस्था_की_खिचड़ी
गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला शुरू हो चुका है। गोरखनाथ बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं। गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने जब भोर में चार बजे नीचे आकर गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना कर उन्हें मंदिर की तरफ से खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद उन्होंने नेपाल नरेश की भी खिचड़ी चढ़ाई। योगी के खिचड़ी चढ़ाने के बाद मंदिर का दरवाजा आम भक्तों के लिए खोल दिया गया।
मंदिर के बाहर पहले से भारी संख्या में उमड़े भक्तों ने दरवाजा खुलते ही मंदिर में खिचड़ी चढ़ाना शुरू कर दिया। दिल्ली से आए करोलबाग गोरखनाथ मंदिर के भक्त भी पहले से कतार में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही आम भक्तों की खिचड़ी चढ़नी शुरू हुई, उन सभी लोगों ने भी अपनी खिचड़ी चढ़ाना शुरू कर दी। एक तरफ भक्त खिचड़ी चढ़ा रहे थे तो दूसरी तरफ कतार लगे लोग गुरु गोरखनाथ का जयकारा लगा रहे थे। भीषण सर्दी का भी भक्तों पर कोई विशेष असर नहीं था। हाथ में चावल दाल की पोटली लिए भक्त हर हर महादेव जय गुरु गोरखनाथ का लगातार जयकारा लगा रहे हैं।
दूर दूर से गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आए भक्त देर रात में ही भीम सरोवर में स्नान कर लाइन में लग गए। सुबह चार बजे ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में खड़े होने लगे थे। सबसे बड़ी बात, महिलाएं भी अच्छी खासी संख्या में लाइन में लग गई हैं। मंदिर के स्वयं सेवक बीच में बल्ली लगाकर भीड़ को रोक रहे हैं। किसी को असुविधा न हो इस बात का ध्यान वालंटियर दे रहे हैं।
एक तरफ भक्त लाइन में लग कर मंदिर में जा रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस के जवान जगह जगह सुरक्षा मैं तैनात होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। लाइन में लगने वाले भक्तों से कहा जा रहा है कि हर कोई कतार में लग कर बाबा का दर्शन करें। किसी को कोई असुविधा नही होगी। हर कोई आराम से जाए बाबा को खिचड़ी चढ़ाकर उनका आशीर्वाद ले।