गुजरात के सूरत में गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में धमाका हो गया. घटना ओलपाड इलाके में हुई. ट्रक में लगी आग की चपेट में एक स्कूल बस आ गया. गनीमत रही कि बस में सवार सभी स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में ट्रक, बस, टेम्पो और ऑटो जलकर राख हो गए.
इससे पहले बुधवार को सूरत के पूणा क्षेत्र की मार्केट में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी जिसे काफी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका. आग की यह घटना चरोली गांव के नजदीक कुंभारिया रोड पर सुबह रघुवीर सेलियम मार्केट में लगी. दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर लगाई गई थीं. छठी मंजिल पर लगी आग को कई घंटे बाद बुझाया जा सका.
#Gujarat: ट्रक पलटने से आग लगने के चलते #Surat के #masma गांव में #Olpad रोड पर हुए धमाके। ट्रक गैस सिलेंडर ले जा रहा था... जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं..@VijayPrayagraj@suryakantvsnl pic.twitter.com/ZennbQshPP
— Naval Kant Sinha | नवल कांत सिन्हा | نول کانٹ سنہا (@navalkant) January 9, 2020