फौजी के साथ मारपीट का वीडियो देख भड़के लोग, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग
औरैया जिले के खानपुर कस्बे में छह जनवरी को दो पक्षों में मारपीट के मामले में घटना के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बुधवार को हिंदू संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घंटे में करने की मांग की।
दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पुलिस अधिकारियों से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार टीमें गठित की हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर में छह जनवरी को फौजी रामनरेश पुत्र बालेश्वर निवासी मोहल्ला प्रेमानंद आश्रम व कुछ लोगों के बीच मारपीट व गालीगलौज हुई थी।
इस मामले में उसी दिन पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर फौजी रामनरेश के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की थी। दूसरे दिन सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद फौजी के समर्थन में हिंदू संगठनों की सक्रियता बढ़ गई। मंगलवार की शाम कोतवाली पहुंचे हिंदू संगठनों ने एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाकर आक्रोश जताया।
इस पर सीओ सुरेंद्र नाथ यादव के आदेश पर फौजी रामनरेश की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। हिंदू संगठनों की ओर से दो मुख्य आरोपियों टुंडे व शंकरा कसाई की गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस ने कस्बा खानपुर में छापा मारा। दोनों आरोपियों के न मिलने पर पुलिस नामजद दो अन्य आरोपियों को कोतवाली ले गई।
हिंदू संगठनों ने बुधवार को फिर कोतवाली पहुंचकर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने पर आक्रोश जताते हुए 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि यदि उन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार न किया तो फिर आगे आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। इस मामले में शिव सेना के प्रदेश सचिव पवन अवस्थी ने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव का कहना है कि घटना के संबंध में फौजी की तहरीर पर 11 नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमेें गठित की गई हैं। निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।