आजमगढ़
देवगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेतवां चंद्रभानपुर में बुधवार शाम के साढे़ 6 बजे के करीब जैश इंटरप्राइजेज से दो बाइक से आए चार बदमाशों ने ढाई लाख रुपए असलहे के बल पर लूट लिए और फरार हो गए।
प्राप्त समाचार के अनुसार लालगंज ब्लॉक के समीप रेतवां चंद्रभानपुर नहर के किनारे अमूल दूध और डालडा घी आदि की एजेंसी जैश इंटरप्राइजेज नाम से है जहां से थोक कारोबार किया जाता है। शाम के साढे़ 6 बजे के करीब सप्लाई करके वापस तगादा कर आई एक गाड़ी अभी एजेंसी पर पहुंची ही थी कि दो बाइक से आए चार बदमाशों ने ढाई लाख रुपए असलहे के बल पर लूट लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पीड़ित व्यापारी अबू सालिम पुत्र अबुल जैश हैं।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़