कांग्रेस से 6 वर्ष के लिए निष्कासित पूर्व सांसद डॉक्टर संतोष सिंह का दर्द छलका

Update: 2020-01-09 02:25 GMT

आज़मगढ़  

बीते नवंबर माह में अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किए गए पूर्व सांसद डॉक्टर संतोष सिंह का बुधवार को अपने सिविल लाइंस स्थित आवास और मीडिया से बातचीत के दौरान दर्द छलका। पार्टी के अनुशासन समिति को नासमझ गैर जिम्मेदार और असंवैधानिक बताते हुए उन्होंने कहा कि अनुशासन समिति में वे लोग का क़ाबिज है जिन्हें कांग्रेस का ज्ञान ही नहीं है। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे श्री सिंह ने कहा कि उन समेत प्रदेश के 10 वरिष्ठ नेताओं को साजिश के तहत राष्ट्रीय नेताओं को भ्रमित कर हटाया गया है। पूर्व सांसद ने कहा कि निष्कासित नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी से मुलाकात का समय मांगा है। समय मिलते ही वह नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखेंगे। भविष्य की रणनीति की चर्चा करते हुए कहा कि उनका इरादा काग्रेस को बचाने का है जिसके लिए आगामी 2 फरवरी को जौनपुर, 17 फरवरी को नोएडा के साथ प्रदेश के कई क्षेत्रों में कांग्रेस बचाओ मंथन कार्यक्रम का किया जाएगा।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News