तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष के साथ लाखों की ठगी

Update: 2020-01-08 14:11 GMT

बिलारी। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के मोबाइल पर आई कॉल पर अपने आप को बार अध्यक्ष का रिश्तेदार बताने पर उनसे लाखों की ठगी की गई। मामले को लेकर अधिवक्ता कोतवाली पहुंचे। जहां रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी ।पुलिस ने एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद में जांच शुरू कर दी है।

बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला निवासी तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार सिंह यादव एडवोकेट के मोबाइल पर बीती 7 जनवरी को शाम 6:46 पर एक मोबाइल नंबर से कॉल आए। जिस पर युवक ने अपने आपको उनका रिश्तेदार बताया और आपातकाल में रुपयों की जरूरत बताई और पैसा 1 घंटे के भीतर ही लौटाने को कहा। इस पर उन्होंने मामला गंभीर समझते हुए अपने रिश्तेदारों व परिचितों से कहकर अलग-अलग अकाउंट के जरिए पेटीएम व फोन पे के जरिए 1 लाख 79 हजार 860 रुपये की रकम 12 बार में फोन कॉल करने वाले युवक के बताए गए अकाउंट व पेटीएम आदि में डाल दी। युवक ने बताया कि वह एक घंटे के अंदर सारा पैसा लौटा देगा। लेकिन कुछ समय इंतजार किया मगर ना तो युवक का फोन आया ना ही रकम वापस आई। अपने साथ ठगी की जानकारी होने पर परिवार के लोगों को पूरी घटना बताई। सवेरे बार के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार सिंह यादव,व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन, बार अध्यक्ष आफाक हुसैन के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रवि कुमार नाम के व्यक्ति के विरुद्ध साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज करने के बाद में जांच शुरू कर दी है।.

.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News