जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई मारपीट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ नकाबपोशों की पहचान हो गई है, जल्द ही पुलिस इस मामले में खुलासा करने वाली है।
बता दें कि जेएनयू कैंपस में हुए हिंसक घटना के बाद से इसका विरोध देश भर में हो रहा है। नेता से लेकर सिने जगत के सितारे इसका विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में छात्रों की तरफ से आयोजित सभा में मंगलवार शाम बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहुंचीं। इसके अलावा यहां पहुंचे सीपीआइ नेता डी. राजा, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। जबकि दीपिका ने छात्रों को संबोधित नहीं किया।उन्होंने छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से बात की। हालांकि संस्थान के छात्रों ने कहा कि दीपिका छात्रों का साथ देने के लिए आईं थीं और उन्होंने इस घटना का विरोध किया। सभा में छात्रों ने नारेबाजी भी की।
जेएनयू के रेक्टर-1 चिंतामणी महापात्र ने कहा कि रविवार को जैसे ही मारपीट शुरू हुई तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने छात्रवास की फीस बढ़ोतरी के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों से कहा कि वह अपनी हड़ताल को खत्म करें। कैंपस में स्थिरता लाने के लिए काम किया जा रहा है। सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू किया जा रहा है।