मुरादाबाद बिलारी आफाक हुसैन 32 साल से तहसील बिलारी के न्यायालयों में विधि व्यवसाय कर रहे हैं जो इससे पहले तीन बार अध्यक्ष निर्वाचित रह चुके हैं इस बार चौथी बार चुने गए हैं।: तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की बैठक में आफाक हुसैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया इनके अलावा विनय कुमार को महासचिव और प्रमोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष चुने गए। चुनाव अधिकारी कमाल अकबर ने इनके निर्वाचन की घोषणा की।....
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद