आफाक हुसैन बिलारी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये

Update: 2020-01-08 10:21 GMT

मुरादाबाद बिलारी आफाक हुसैन 32 साल से तहसील बिलारी के न्यायालयों में विधि व्यवसाय कर रहे हैं जो इससे पहले तीन बार अध्यक्ष निर्वाचित रह चुके हैं इस बार चौथी बार चुने गए हैं।: तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की बैठक में आफाक हुसैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया इनके अलावा विनय कुमार को महासचिव और प्रमोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष चुने गए। चुनाव अधिकारी कमाल अकबर ने इनके निर्वाचन की घोषणा की।....

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद


Similar News