लखनऊ में वकील की सरेआम पीट-पीटकर हत्या, 1 गिरफ्तार

Update: 2020-01-08 06:59 GMT

लखनऊ.  एक अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या. 32 साल के अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की देर रात 5 लोगों  ने पीट पीटकर हत्या कर दी. हमलावरों ने शिशिर पर ईंट, पत्थर, डंडों से वार कर उसकी हत्या कर दी. देर रात कृष्णानगर थाना क्षेत्र के दामोदरनगर इलाके में ये घटना हुई. पुलिस ने मामले में एक आरोपी अधिवक्ता विनायक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 4 आरोपी फरार हैं. शुरुआती जांच के बाद पुलिस को हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का शक हो रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी विनायक ठाकुर और एक अन्य नामजद वकील मोनू तिवारी की शिशिर त्रिपाठी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग करते थे. किसी बात को लेकर शिशिर त्रिपाठी की इन लोगों से अनबन हो गई थी. मंगलवार देर रात शिशिर त्रिपाठी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान दामोदर नगर चौराहे पर विनायक और अन्य ने मिलकर उसे रोक लिया. इस दौरान शुरुआती कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. जिसमें आरोपियों ने शिशिर की पीट-पीटकर हत्या कर दी

त्रिपाठी हत्याकांड से अधिवक्ता हुए उग्र, इमामबाड़ा की तरफ जाने वाली सड़क को किया जाम




Similar News