कर्मचारी संगठनों की ओर से प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पूर्वांचल पर व्‍यापक असर

Update: 2020-01-08 06:47 GMT

वाराणसी, । कर्मचारी संगठनों की ओर से प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर बुधवार को विभिन्‍न कर्मचारी संगठनों की अोर से विभागीय कर्मी हड़ताल के दौरान नारेबाजी कर काम से विरत रहे। वाराणसी में भारत बंद की वजह से बैंकों के साथ ही डाकघर पर भी बंद का असर दिखा। इस दौरान श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्मचारी धरने पर बैठे और नारेबाजी कर विरोध जताया।

दूसरी ओर सोनभद्र जिले में एनसीएल के सभी कोल परियोजनाओं मे इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस और श्रम संगठन से संबद्ध कोल श्रमिकों ने बुधवार को हड़ताल किया। परिसर में सभी प्रवेश द्वार पर सरकार के नीतियों के विरुद्ध पोस्‍टर और बैनर के साथ नारेबाजी की और अपनी मांगों के साथ अपनी आवाज बुलंद की। जबकि मऊ जिले में भारत बन्द को लेकर बुधवार को कोपागंज कस्बा एवं कुर्थीजाफरपुर आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सभी कारोबारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी हैं।

Similar News