उद्धव कैबिनेट का विस्तार आज, 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ

Update: 2019-12-30 02:10 GMT

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा अघाड़ी सरकार के गठन के करीब एक महीने के बाद पहला कैबिनेट विस्तार सोमवार को होगा। सभी की निगाहें इस बात पर लगी हैं कि गठबंधन में शिवसेना और कांग्रेस के साथ मौजूद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की तरफ से उप मुख्यमंत्री के तौर पर अजित पवार का नाम आगे बढ़ाया जाता है या नहीं। सोमवार को 36 नए मंत्रियों को उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह कहकर इस मुद्दे को हवा दे दी है कि एनसीपी कार्यकर्ता अजित पवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। उद्धव ने 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। उस समारोह में छह मंत्रियों की छोटी सी कैबिनेट ने भी शपथ ग्रहण की थी, इनमें तीनों ही दलों की तरफ से दो-दो मंत्री शामिल थे।

इसके बाद सभी की निगाहें कैबिनेट विस्तार पर लगी हुई थीं। 24 दिसंबर को राज्य मंत्री जयंत पाटिल ने कांग्रेस की तरफ से कैबिनेट विस्तार के लिए मंत्रियों के नाम नहीं दिए जाने की बात कही थी। इससे फिलहाल कैबिनेट विस्तार में देरी होने के संकेत मिल रहे थे। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अब कैबिनेट विस्तार 30 दिसंबर को ही आयोजित किया जाएगा।

दो बार डिप्टी सीएम रह चुके हैं अजित

शरद पवार के भतीजे अजित 2014 से पूर्व कांग्रेस-एनसीपी सरकार में भी उपमुख्यमंत्री थे। इस विधानसभा चुनाव के बाद अजित 23 नवंबर को अचानक भाजपा के साथ चले गए थे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में डिप्टी सीएम बने थे। हालांकि 80 घंटे के अंदर ही अजीत ने इस्तीफा दिया और फडणवीस सरकार गिर गई। ठाकरे के नेतृत्व में 28 नवंबर को शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के छह मंत्रियों ने भी शपथ ली थी।

36 मंत्री ले सकते हैं शपथ

कैबिनेट विस्तार में लगभग 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं। शिवसेना, एनसपी और कांग्रेस के बीच हुए सत्ता साझेदारी के तहत शिवसेना के पास मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री हो सकते हैं, इसके अलावा एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे। कांग्रेस ने 12 मंत्री होने की पुष्टि कर दी है।

Similar News