स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न

Update: 2019-12-29 03:20 GMT

आजमगढ़

आदर्श रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने कई सुझाव दिए। रेल अधिकारियों के समक्ष विभिन्न मांगे रखी। जनपद से होकर प्रयागराज व लखनऊ तक इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की। एसके सत्येन ने बताया कि आजमगढ़ से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रतिदिन एक गाड़ी चलाई जाए। साथ ही आजमगढ़ से कोलकाता के लिए भी एक गाड़ी प्रतिदिन चलाई जाए। सदस्य मदन मोहन पांडेय ने कहा कि गुआहाटी व साउथ इंडिया के लिए आजमगढ़ परिक्षेत्र के निवासियों के लिए कोई गाड़ी नहीं है। कम से कम एक गाड़ी की व्यवस्था हो जिससे क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल सके। राना बानो ने कहा कि प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने के लिए दिव्यांगों व वृद्धजनों के लिए उचित पाथ वे नहीं है, इसकी सुविधा प्रदान की जाए। अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी नंबर 54375-76 जो प्रयाग व जौनपुर जंक्शन के मध्य चलती है, उसे आजमगढ़ तक विस्तारित किया जाय। राजेश कुमार यादव ने कहा कि आजमगढ़ स्टेशन से लखनऊ व इलाहाबाद तक के लिए एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ मिल सके। श्रवण कुमार यादव ने कहा कि स्टेशन पर बंदरों का उत्पात मचाते हैं। यात्रियों को काफी परेशानी व नुकसान उठाना पड़ता है। स्टेशन परिसर में प्रवेश-निकाश द्वार के पास यूरीनल की व्यवस्था होनी चाहिए। सठियांव स्टेशन पर पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। इन समस्याओं को लेकर सदस्यों ने मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह व स्टेशन अधीक्षक बाबूराम के समक्ष सुझाव रखे। अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस मामले को उच्चाधिकारियों से अवगत कराने व इसके निस्तारण का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News