परिवहन विभाग की अनेक सेवाएं हुई आनलाइन

Update: 2019-12-29 03:17 GMT

आजमगढ़

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया है कि परिवहन विभाग की अनेक सेवाएं । जिसमें वाहन संबधी सेवा के अन्तर्गत पंजीयन प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति, स्वामित्त हस्तांतरण, पता परिवर्तन, पंजीयन का नवीनीकरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, हाइपोथिकेशन, पृष्ठांकन, हाइपोथिकेशन निरस्तीकरण, हाइपोथिकेशन जारी रखना, पंजीयन प्रमाण पत्र पर्टिकुलर तथा ड्राइविंग लाइसेन्स संबंधी (सारथी) सेवा के अन्तर्गत नया शिक्षार्थी लाइसेंस, नया ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की द्वितीय प्रति, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण, पता परिवर्तन, अन्य वाहन का पृष्ठांकन, ड्राइविंग लाइसेंस प्रतिस्थापन, अन्तर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, परिचालक लाइसेंस तथा परिचालक लाइसेंस की द्वितीय प्रति सेवाओं को आनलाइन कर दिया गया है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News