बाल विकास परियोजना अधिकारी ने प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण

Update: 2019-12-06 14:33 GMT

मुरादाबाद बिलारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र पाल द्वारा कुबरी मानक स्थित प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे कुल पंजिकृत 43 बच्चो के सापेक्ष 36 बच्चे उपस्थति थे, निरीक्षण के दौरान मिडडे मिल को चैक किया गया, मिडडे मील की गुणवत्ता ठीक नही पाई गई, इस संबन्ध में प्रधानाध्यापक रविकांत गहलौत को मिडडे मील में गुणवत्ता युक्त बनाने व बच्चो की उपस्तिथ बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त वहां पर चल रहे सघन मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण का भी जायजा लिया, निरीक्षण समय 08 मे से 03 टीके लग चुके थे, टीकाकरण सत्र पर एएनएम नेहा,आगनबाड़ी कार्यकत्री विनोद कुमारी, आशा बीना कुमारी, सहायिका मेघवती , नीरज सिरोही सहायक अधयापक, शिक्षामित्र प्रेमलता, पंकज कुमार, उपस्थिति रहे....

.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News