सीमा द्विवेदी बनाई गई एच आई एल की स्वतंत्र निदेशक

Update: 2019-11-06 02:45 GMT

जौनपुर।

भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत एचआईएल में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मुंगराबादशाहपुर श्रीमती सीमा द्विवेदी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया। इस तरह की उपलब्धि का इंतज़ार उनके समर्थक तब से कर रहे थे जब वह उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और इस चुनाव में उन्हें अपनी विधानसभा सीट से शिकस्त खानी पड़ी थी। तभी से उनके समर्थक सरकार से यही उम्मीद लगाए बैठे थे कि आखिर शीर्ष नेतृत्व पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा का परिणाम उन्हें कब देगा, क्योंकि जौनपुर में उन्होंने भाजपा का कमल तब-तब खिलाया जब कोई भाजपा का टिकट भी नहीं लेना चाहता था। बहरहाल देर ही सही आखिरकार उन्हें उनकी मेहनत का फल आखिरकार मिल ही गयी जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

रिपोर्ट - अजय दुबे की रिपोर्ट




 


Similar News