महोबा. जिला चिकित्सालय में रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में एक महिला मरीज के पति से अल्ट्रासाउंड और एक्सरे के नाम पर 150 रुपए की रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल सीएमएस ने महिला मरीज की शिकायत के आधार पर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पीड़ित धर्मेंद्र का कहना है कि महोबा का जिला अस्पताल दलाली का अड्डा बनता जा रहा है. सरकारी अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ सुरेश ने एक प्राइबेट महिला को दलाली के लिए तैनात किया है. अल्ट्रासाउंड कक्ष में आने वाले मरीजों से ये महिला 100 से 150 रुपये की अवैध वसूली कर सरकारी नुमाइन्दों की जेब भर रही है. मंगलवार को जब पीड़ित धर्मेंद्र की पत्नी अल्ट्रासाउंड के लिए दाखिल हुई तो उससे भी महिला ने 150 रुपये की मांग कर दी. इसको लेकर महिला के पति ने बड़ी ही चालाकी से 150 रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया.
अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया
रिश्वत का वीडियो कैमरे में कैद होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारियों ने महिला मरीज के पति को मनाने की पूरी कोशिश की. इस दौरान उन लोगों ने तमाम दावे किए मगर धर्मेंद्र ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कहा जा रहा है कि आरोपी महिला दलाल जिला अस्पताल में कई मरीजों से वसूली कर चुकी है. अब अस्पताल के मरीजों ने अवैध वसूली करने और करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.