एसडीएम बिलारी के आदेशानुसार स्योड़ारा गांव में परखी गई मिड डे मील की व्यवस्था
मुरादाबाद बिलारी। एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी के आदेश के बाद में क्षेत्र के अनेकों गांवों में पहुंचकर मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा गया ।इसके लिए एसडीएम बिलारी ने कानूनगो मोहम्मद अहमद को इंचार्ज बनाकर स्योड़ारा गांव के स्कूल में भेजा। जहां मिड डे मिल की व्यवस्था को देखा।
मंगलवार को एसडीएम बृजेश त्रिपाठी के आदेश के बाद कानूनगो मोहम्मद अहमद गांव के सरकारी स्कूल में पहुंचे। जहां मिड डे मिल की व्यवस्था को देखा। पहले स्तर पर मिड डे मील की व्यवस्था संतोषजनक दिखाई दी। अन्य स्कूलों के मुकाबले इस स्कूल में काफी व्यवस्थित तरीके से बच्चों को मिड-डे-मील खिलाया जा रहा था, जिसकी सराहना की। इसके अलावा कालेज की सफाई व्यवस्था को भी देख कर खुशी जताई। यह भी चेक किया कि कितने बच्चों को ड्रेस चाहिए। इसके साथ ही उपस्थिति रजिस्टर देखा। जिस पर संतोषजनक स्थिति देखकर पूरी रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट एसडीएम बृजेश त्रिपाठी के सामने पेश की। एसडीएम ने बताया कि अन्य स्कूलों में भी जांच जारी रहेगी। जिस में सफाई व्यवस्था के अलावा मिड-डे-मील की व्यवस्था को परखा जाएगा ताकि व्यवस्था सुधरे।....
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद