राम रतन इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
मुरादाबाद बिलारी के राम रतन इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बरसाती पानी का संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, इलेक्ट्रिक बेल, कूड़े कचरे से धन कमाना आदि के विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और बच्चों से सवाल किए। डीआईओएस ने कहा आज हम विज्ञान के युग में जी रहे हैं इसलिए सभी बच्चों को विज्ञान की जानकारी उसके प्रति रुचि अलग होना बहुत आवश्यक है इसी उद्देश्य इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल देखकर बहुत खुश हुए और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। राम रतन इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग का मॉडल प्रदर्शित किया जिसमें बरसाती पानी को संचय करने की विधि दर्शाई गई इसके बाद उस पानी को जमीन के नीचे डालने की व्यवस्था की गई है ताकि दिनों दिन कम हो रहा भूगर्भीय जलस्तर सुधर सके। पीसीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा जेसीबी मशीन, इलेक्ट्रिक का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य हरीश कुमार सोलंकी, दीपक कुमार शर्मा, आकाशदीप आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद