बिलारी : तहसील कार्यालय में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

Update: 2019-11-05 11:49 GMT

मुरादाबाद बिलारी। नवंबर के पहले मंगलवार को तहसील कार्यालय में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी मृदुल चौधरी ने जनता की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा। दिवस में एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर कई अधिकारियों को परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील आदि की औचक जांच के लिए भेजा। डींगरपुर गांव के कुछ लोगों ने आकर विद्युत विभाग की शिकायत की किचन के दौरान ऐसे लोगों पर एफ आई आर दर्ज करा दी गई जिनके कनेक्शन पहले ही बंद हो चुके हैं इसकी दोबारा जांच कराई जाए। नागरिक एकता परिषद के बैनर तले नगर की महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास की मांग उठाई।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News