गुजरात में BJP के पूर्व विधायक जयंतीलाल भानुशाली की हत्या के मामले में प्रयागराज से दो गिरफ्तार
प्रयागराज, । अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश तथा गुजरात का कनेक्शन काफी घनिष्ठ होता जा रहा है। लखनऊ में हिंदू सभा पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या में गुजरात कनेक्शन सामने आया तो गुजरात में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक जयंतीलाल भानुशाली की हत्या के मामले में प्रयागराज से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुजरात एसआइटी की टीम ने हत्या में वांछित चल रहे मनीषा और सुरजीत को कीडगंज पुलिस के सहयोग से बालसन चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। इन दोनों दोनों को गुजरात एसआइटी अपने साथ ले गई है। गुजरात एसआईटी आरोपियों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले जाएगी। मनीषा गोस्वामी वापी, गुजरात और सुरजीत उर्फ भाऊजी पुणे, महाराष्ट्र के निवासी हैं। यहां बालसन के निकट किराए का कमरा लेकर रहते थे। इनकी हत्या के मामले में मनीषा व सुरजीत को नामजद किया गया था। यह दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। गुजरात एसआइटी ने मोबाइल लोकेशन पर इनको दबोच लिया।
भुज-दादर एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में विधायक की हुई थी हत्या
सात जनवरी 2019 की देर रात रात करीब दो बजे भुज-दादर एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित कोच में कुछ अज्ञात हमलावरों ने जयंतीलाल भानुशाली की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भाजपा नेता भानुशाली भुज से अहमदाबाद लौट रहे थे कि वारदात को हमलावरों ने अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि जयंतीलाल भानुशाली 2007 से 2012 के बीच अबदासा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके थे। इनकी हत्या के मामले में मनीषा व सुरजीत को नामजद किया गया था। यह दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। गुजरात एसआइटी ने मोबाइल लोकेशन पर इनको दबोच लिया।
हत्या के आरोपितों की पुलिस को तलाश थी
गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक जयंतीलाल भानुशाली की हत्या मामले में केस दर्ज हुआ था। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित तभी से फरार थे। उनकी तलाश में की जा रही थी। वह हाथ नहीं आ रहे थे। इसी बीच जांच कर रही गुजरात एसआइटी को हत्यारोपितों की लोकेशन प्रयागराज में ट्रेस हुई। इस पर वहां की एसआइटी टीम प्रयाराज पहुंची। इसके बाद यहां कीडगंज पुलिस से एसआइटी टीम ने संपर्क साधा। कीडगंज पुलिस के साथ एसआइटी टीम ने हत्या में वांछित चल रहे थे मनीषा और सुरजीत को मंगलवार की दोपहर पकड़ लिया। जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया था कि इस हत्याकांड में भाजपा के ही नेता छबील पटेल व मनीषा गोस्वामी शामिल थे। छबील पटेल हत्या के तीन दिन पहले ही विदेश भाग गए थे और मनीषा गोस्वामी फरार चल रही थी। पुलिस हत्याकांड में छबील पटेल के दो सहयोगी राहुल व वसंत पटेल को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।