वारणसी : लुधियाना की कंपनी अग्रणी साइकिल कंपनी रवि इंडस्ट्रीज ने रविवार को अपने 15 नए मॉडल मार्केट में लांच किये, कम्पनी हिप्पो के ब्रांड नाम से अगले उत्पाद बाजार में देती है अपने कलर एवं अपने क्वालिटी के मशहूर कंपनी पिछले 8 से 10 वर्षों से इंडिया के बाजार में अपने उत्पाद बेच रही है पूर्वांचल के 10-12 जिलों से लगभग 140 से 180 डीलर मीटिंग में आए हुए थे इस वर्ष पूर्वांचल के डिस्ट्रीब्यूटर मेसर्स काशी साइकिल कंपनी के द्वारा 25% की ग्रोथ रही है. वाराणसी कैंट क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित डीलर मीट में डायरेक्टर सेल मिस्टर नवीन महाजन के द्वारा नए उत्पादों की लांचिंग की गई कंपनी के सीनियर सेल्स मार्केटिंग मनोज कुमार सिंह के अलावा पूर्वांचल के डिस्ट्रीब्यूटर काशी साइकिल कंपनी के पार्टनर मिस्टर शरद वर्मा,सुशील वर्मा,एव अरविंद वर्मा एवं चंद्रा एजेंसी मिर्जापुर की प्रोपराइटर श्रीमती चंद्रावती वर्मा मौजूद थी.
आनंद कुमार दुबे