चौबीस घण्टे में दो लूटो से थर्राया कासगंज, हथियारों के बल पर लुटे बाराती

Update: 2019-11-04 03:30 GMT

कासगंज : बेखौफ लुटेरे दे रहे लूट को अंजाम पटियाली सर्किल के थानों के क्षेत्र में लुटेरे दे रहे घटनाओ को अंजाम सीमा विवाद मे उलझी पुलिस, लगभग 8 घण्टे बाद लुटे बरातियों का लिख पाया मुक्कदमा, गंजडुंडवारा मोहनपुर मार्ग पर हुई थी बरातियों से लूटपाट, हालांकि फिर वो मामला थाना गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र का निकला, वही दूसरी घटना पटियाली थाना क्षेत्र में अशोकपुर के पास हुई,  जिसमे 45000 रुपये के साथ-साथ जेवर भी लूट लिया गया, पुलिस की नाक के नींचे बेखौफ लुटेरे दे रहे घटना को अंजाम।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

Similar News