मुरादाबाद बिलारी कूड़े के ढेर में तब्दील हुआ ग्वार खेड़ा का स्वास्थ्य केंद्र

Update: 2019-11-01 12:57 GMT

बिलारी ब्लॉक के ग्वार खेड़ा गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र की बदहाली का आलम यह है कि अब स्वास्थ्य केंद्र कूड़ा घर नजर आने लगा है। विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह जर्जर हो गया है और ग्रामीणों ने उसके सामने कूड़े के ढेर लगा दिए हैं। कुछ ग्रामीणों ने उप केंद्र की दीवारों और छत पर पुआल के ढेर लगा दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां एएनएम को नहीं आती वह गांव में एक ग्रामीण के यहां बैठकर टीकाकरण करती हैं। यहां ना कभी एएनएम आती है और ना ही कोई स्वास्थ्य अधिकारी कभी आया इसलिए ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य उपकेंद्र को कूड़ा और पुआल डालने के लिए उपयोग में लाना शुरू कर दिया है।

Similar News