वाराणसी, । पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जहां पर सड़क की पटरी पर मजदूरों में सोने को लेकर हुए विवाद में एक मजदूर ने दूसरे के सिर पर पटिया मारकर उसकी हत्या कर दी। सड़क की पटरी पर सोने को लेकर हुआ यह विवाद आखिरकार खून करने तक जा पहुंचा। हालांकि रात में ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित मजदूर को हिरासत में ले लिया।
कोतवाली में विश्वेश्वरगंज पोस्टआफिस के सामने देर रात को सड़क की पटरी पर सोने को लेकर हुए आपसी विवाद में गुरुवार की रात मजदूर ने दूसरे युवक के सिर पर पटिया पटक कर उसे जान से मार डाला। रात में हत्या को लेकर हंगामा मचने के बाद क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित ओमप्रकाश साहू निवासी छत्तीसगढ़ को हिरासत में ले लिया।
चौक व आसपास के बाजार, मंडियों में आने वाले सामानों की ढुलाई के लिए मैदागिन चौराहे से विश्वेश्वरगंज तक में पूरी रात बड़ी संख्या में मजदूर रहते हैं। मजदूर चौराहे और आसपास सड़क किनारे पटरियों पर सोते हैं। रात में शराब के नशे में धुत ओमप्रकाश पोस्टऑफिस के सामने पटरी पर आया। वहां युवक पहले से सो रहा था। ओमप्रकाश उससे झगड़ा करने लगा। अचानक उसने समीप रखी पटिया से युवक पर प्रहार कर दिया।
युवक के सिर, नाक और मुंह से खून निकलता देख आसपास मौजूद मजदूरों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस लहूलुहान युवक को लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से एक वकील का मोबाइल नम्बर मिला है। वकील की मदद से पुलिस उसकी शिनाख्त में लगी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक भी मजदूर ही था।