मुंबई : भिंडी बाजार इलाके में भीषण आग, 7 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
मुंबई. भिंडी बाजार में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. इलाके में मौजूद इस्माइल बिल्डिंग की एक दुकान में लगी यह आग तेजी से फैली और आसपास के इलाके को चपेट में ले लिया. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर जुटी हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. आग इतनी तेजी से फैली की इमारत के पास ही खड़ी दो कारें और दस मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आकर खाक हो गईं. आग लगने के बाद पुलिस ने आस पास के इलाके को खाली करवा लिया है.
Mumbai: Fire broke out in Ismail building at Bhendi Bazar early morning today; no injuries/casualties reported, cooling operation underway. #Maharashtra pic.twitter.com/bnvSdkZ3Ww
— ANI (@ANI) November 1, 2019
भिंडी बाजार इलाका काफी तंग और भीड़ भरा है जिसके चलते फायर ब्रिग्रेड के जवानों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यहां पर दमकल की गाड़ी पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके चलते आग विकराल होती गई. हालांकि सूत्रों का कहना है कि दमकल कर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है.