ध्वस्त क़ानूनव्यवस्था के सवाल पर मण्डलायुक्त से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल
वाराणसी, जंसा थाना अंतर्गत हरसोस गांव में राजभर एवं अनुसूचित जाति की बस्ती पर हुए पुलिस उत्पीड़न की कार्रवाई एवं सारनाथ थाना अंतर्गत भैसौड़ी गांव में सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट को बचाने के लिए गए निर्दोष कमलेश यादव की हत्या के बाबत समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव एवं महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल जी के नेतृत्व में मंडलायुक्त वाराणसी से मिला। ज्ञातव्य हो कि कल भी समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर हरसोस गांव का दौरा किया था जहां पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ बड़े पैमाने पर उत्पीड़न की कार्रवाई की बात सामने आई थी। वहीं दूसरी ओर सारनाथ थानान्तर्गत भैसौड़ी में सर्राफा व्यवसाई के साथ हो रही लूट से बचाने के लिए कमलेश यादव ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने जब शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग को लेकर धरना दे रहे थे तो पुलिस ने बर्बर तरीके से उनके ऊपर लाठी चार्ज किया एवं सैकड़ों लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कमलेश यादव के परिजनों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से 25 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं कमलेश यादव को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग भी सम्मिलित है।
उपरोक्त दोनों मुद्दों को लेकर मंडलायुक्त वाराणसी से प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता किया एवं पीड़ित पक्ष की मांग शासन तक पहुंचाने तथा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं निर्दोष ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे में न फसाए जाने तथा पुलिस की पिटाई से घायल ग्रामीणों का भी मेडिकल बनवाकर मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष डा पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह पटेल, पूर्व सांसद श्री राम किशन यादव, जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल, प्रदीप जायसवाल, संजय मिश्र, पूजा यादव, आनंद मोहन यादव गुड्डू, राम प्रकाश पटेल, हीरु यादव, सुलाब राजभर, संतोष यादव बबलू, सियाराम यादव, विजय बहादुर यादव, सत्यनारायण यादव की प्रमुख उपस्थिति थी।