सरदार पटेल जयंती पर अखिलेश यादव ने भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा

Update: 2019-10-31 09:05 GMT

लखनऊ,  । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल तथा आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर उनका नमन किया। सपा के प्रदेश कार्यालय में एक समारोह में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने इस दौरान आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने आचार्य नरेंद्र देव को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें राष्ट्र का निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। उन्होंने देश में आरएसएस को बैन किया था। आज देश को एक और सरदार की जरूरत है जो साम्प्रदायिक ताकतों को काबू कर सके। जो देश में भड़काऊ विचारधारा पर रोक लगा सके।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने और एक सूत्र में बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरा देश सरदार पटेल के योगदान को याद करता है और उन्हें नमन कर रहा है।

अखिलेश यादव ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर में यूरोपियन सांसदों के दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में सब कुछ ठीक है तो वहां लोग कैद क्यों है। वहां पर भी इंटरनेट के साथ ही संचार माध्यम की सभी सुविधाएं बहाल होनी चाहिए। 

Similar News