अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, मां से की मुलाकात

Update: 2019-10-31 00:49 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे. यहां राज्यपाल आचार्य देवब्रत और सीएम विजय रूपाणी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. अहमदाबाद पहुंचकर पीएम ने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को केवडिया में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

जम्मू कश्मीर को लेकर गुरुवार का दिन देश के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। 31 अक्तूबर को जम्मू व कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो नए केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में जाएंगे। इस ऐतिहासिक क्षण से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अपनी मां से मिलने पहुंचे। मां से मुलाकात के बाद पीएम मोदी गांधीनगर स्थित राजभवन में रात गुजारेंगे और 31 अक्टूबर को गुरुवार सुबह 6:30 बजे राजभवन से केवडिया के लिए रवाना होंगे. इससे पहले पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर यानी 17 सितंबर को अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी.


दरअसल गुरुवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की भी जयंती है। इस मौके पर गुजरात के केवडिया में कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए ही पीएम मोदी गुजरात पहुंचे हैं। गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

बुधवार रात को गुजरात पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहले गांधीनगर स्थित आवास में अपनी मां से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। सरदार पटेल की जयंती को इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। खास बात यह है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश उनकी जयंती के दिन ही अस्तित्व में आएंगे। सरदार पटेल को देश की 560 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय का श्रेय है। 

Similar News