लखीमपुर खीरी. मैलानी क्षेत्र में एक युवक को सरेआम उसके ससुर और साले ने गोली मार दी. घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि प्रेम विवाह के चलते युवक से लड़की के पिता और भाई खफा थे. मामला लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना का है. जटपुरा का रहने वाला सुमित अवस्थी अपनी बहन के घर जा रहा था. संसारपुर और बांकेगंज के बीच रास्ते ऑल्टो सवार उसके ससुर और साले ने रोक लिया और तमंचे से फायर कर दिया. गोली सुमित के बाजू में धंस गई. उधर गोली चलने से मौके हड़कम्प मच गया.
दरअसल सुमित ने 6 महीने पहले अपनी ही बिरादरी के पिपरा गांव की रहने वाली युवती से इलाहाबाद में कोर्ट मैरिज की थी. इसके चलते लड़की के परिजन उससे नाराज थे और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. आज जब सुबह सुमित अपनी बहन के घर जा रहा था तो उसके ससुर राजाराम और साले दीपक ने रास्ते में रोककर तमंचे से फायर कर दिया. गोली लगने से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं गोली मार दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए.
गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर
मौके पर पहुंची पुलिस सुमित को सीएचसी गोला ले गई, यहां से प्राथमिक इलाज कराकर उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.