संतकबीरनगर : खड़े ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस, तीन की मौत, पांच से ज्यादा घायल
संतकबीरनगर : कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनी होटल के पास ट्रेलर से बुधवार की भोर में रोडवेज की बस टकरा गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि पांच से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
घटना के बाद आस-पास के लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
चौकी प्रभारी इंडस्ट्रीयल एरिया बलराम पांडेय ने बताया कि सोनी होटल से 40 कदम दूर गोरखपुर जाने के लिए सड़क पर ट्रेलर खड़ा था। भोर में चार बजे के करीब गोरखपुर की तरफ जा रही रोडवेज की बस पहले से खड़े ट्रेलर से टकरा गई।
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराए जाने की कोशिश की जा रही है।