प्रदेश में पुलिस पर हमला जारी, सीतापुर में बड़ागांव चौकी इंचार्ज पर पथराव
सीतापुर, । उत्तर प्रदेश में जनता की रक्षा करने की जिम्मेदारी उठाने वाली पुलिस टीम को अपनी रक्षा करने में काफी जोर लगाना पड़ रहा है। प्रदेश में पुलिस पर लगातार हमला जारी है। सीतापुर में देर रात चौकी इंचार्ज की गाड़ी पर पथराव किया गया। जिसके बाद महकमा हाई अलर्ट पर है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
सीतापुर में कोतवाली महोली इलाके की बड़ागांव चौकी इंचार्ज दीनानाथ यादव पर मंगलवार देर रात पथराव की सूचना पर पुलिस महकमा हरकत में आ गया। शाम को कोतवाली से सीओ के ओआर में शामिल होने के बाद चौकी इंचार्ज कार से सवार होकर चौकी जा रहे थे। इस बीच बड़ागांव मार्ग पर महोली बाईपास के करीब उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया गया। घटना को देख उन्होंने कार की रफ्तार तेज कर दी और इसके बाद चौकी पहुंचकर वहां से सभी पुलिस अफसरों को घटना से अवगत कराया।
सूचना मिलते ही महकमा हरकत में आ गया। सीओ सदर महेंद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर महोली, एसओ इमलिया सुल्तानपुर समित कई अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। सूत्रों की माने तो चौकी इंचार्ज पर हमला सोमवार की देर रात बड़ागांव पुलिस चौकी पर ट्रिपल मर्डर के आरोपी विदुर सिंह की तोडफ़ोड़ और बवाल के बाद पुलिस कार्रवाई से जोड़कर भी देखा जा रहा है। खबर है कि फायरिंग भी की गई है।
पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ बच रहे हैं। वहीं चौकी इंचार्ज का कहना है कि चौकी जाते समय उनकी कार पर पर पथराव किया गया, इससे गाड़ी का शीशा भी टूटा है। घटना के दौरान कई राउंड फायरिंग की आवाज आई है।
फायरिंग उन पर की गई, पुख्ता तौर पर वह इस बारे में कुछ नहीं सकते। फिलहाल देर रात तक मौके पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी था। सीओ सदर ने चौकी इंचार्ज पर पथराव की बात से इन्कार करते हुए दावा किया है कि इस मार्ग से गुजरते समय कुछ राहगीरों पर पत्थर चलाए गए हैं, इससे गाड़ी के शीशे टूटे हैं। सब कुछ सामान्य है।
विदुर के भाई और परिवार ने दी थी देख लेने की धमकी
बड़ागांव चौकी इंचार्ज का कहना है कि चौकी पर तोडफ़ोड़, हंगामा करने के आरोप में विदुर सिंह को जेल भेजने के बाद मंगलवार को उसके भाई और परिवार के छह-सात लोग चौकी पर आए थे। इन लोगों ने चौकी का घेराव करने की कोशिश की थी और देख लेने की धमकी भी दी थी। ऐसे में चौकी इंचार्ज कहीं न कहीं विदुर सिंह पर की गई कार्रवाई से ही इस हमले को जोड़कर देख रहे हैं। सीओ ने दरोगा से इस मामले में तहरीर देने की बात कही है।