सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पूरी पर स्वदेश लौटे पीएम मोदी

Update: 2019-10-30 02:58 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी कर स्वदेश लौटे हैं। वे आज सुबह नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विशेष विमान से पहुंचे।

पीएम मोदी और सऊदी अरब के शीर्ष शाही नेतृत्व के बीच दोनों देशों के संबंधों व सहयोग को और ज्यादा मजबूत करने की कोशिश की गई। दोनों देशों ने आपसी सहयोग के अहम मुद्दों पर तत्काल निर्णय के लिए एक संयुक्त सामरिक भागीदारी परिषद के गठन का निर्णय लिया। इसके अलावा भी सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज और उनके उत्तराधिकारी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ताओं के दौरान दोनों देशों के बीच तेल-गैस, रक्षा से लेकर नागरिक उड्डयन के क्षेत्र तक कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

Similar News