उत्तर प्रदेश पुलिस का एक बार फिर से बेरहम चेहरा सामने आया है। पुलिस पर एक बार फिर से हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस की थर्ड डिग्री से एक शख्स की मौत का आरोप लगा है।
प्रतापगढ़ के अंतू के चतुरपुर के रहने वाले साजन शुक्ला की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई है। बीती रात पीपरपुर पुलिस दबिश देकर उन्हें घर से पकड़कर लाई थी। उनपर लूटपाट करने का आरोप था।
रात में अमेठी जिले के पीपरपुर पुलिस ने जबरन जुर्म कबूल कराने के लिए थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। सुबह में पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हो गई।