गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे वाराणसी, बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
वाराणसी, । गृहमंत्री अमित शाह सुबह 9.35 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, मछलीशहर सांसद बीपी सरोज व विद्यासागर राय भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर अगवानी के बाद हेलीकॉप्टर से सीएम के साथ गृहमंत्री ने बीएचयू लिए प्रस्थान किया।