मुरादाबाद बिलारी अवैध रूप से मिट्टी का खनन, रेत और बजरी बचने वालों पर कार्रवाई

Update: 2019-10-17 02:55 GMT

 

बिलारी के टांडा अमरपुर गांव में बुधवार को खनिज निरीक्षक टीम और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर टांडा अमरपुर में हो रहे मिट्टी की अवैध खनन रोकने के लिए पहुंची टीम को मौके पर एक जेसीबी और डंपर पर मिला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बिलारी क्षेत्र में बिना परमिशन के रेत और बजरी बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है। उप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी अवैध रूप से हो रहे मिट्टी के खनन को रोकने के लिए कार्यवाही की जाएगी। बुधवार को ही खनिज निरीक्षक टीम की कार्रवाई से अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों और बिना परमिशन के रेत और बजरी बेचने वालों में हड़कंप मच गया है

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News