अयोध्या । वामपंथी दलों के राष्ट्रीय आह्वान पर आज फैजाबाद में गुलाबबाड़ी मैदान से वामपंथी दलों की ओर से जोरदार" जन आक्रोश मार्च " निकाला गया। जनपद में धारा 144 लागू व पुलिस प्रशासन के रोकने के बावजूद यह" जन आक्रोश मार्च "चौक तक गया । आगे पुलिस ने मार्च को जाने से रोक दिया, वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या ने आ कर प्रदर्शनकारियों से महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन लिया। इसके पूर्व वामपंथी दलों के नेताओं ने गुलाबबाड़ी मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए देश में आर एस एस का एजेंडा लागू करने का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि आज किसानों, मजदूरों, विद्यार्थी ,नौजवानों और महिलाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। महंगाई ,बेरोजगारी, घूसखोरी चरम सीमा को पार कर रही है । सरकार धार्मिक आधार पर निर्णय लेकर देश में धार्मिक उन्माद पैदा करना करने का प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राम और हिंदुत्व के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई पानी जैसे बहा रही है ।न यहां कोई रोजगार या उद्योग स्थापित किया जा रहा है और न ही कल - कारखाना । अयोध्या में जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं उनकी तरफ ध्यान देने के बजाय राम की पैड़ी ,राम की मूर्ति ,भजन संध्या स्थल, दीपोत्सव, कोरियाई पार्क के नाम पर अरबों - खरबों रुपयों का वारा न्यारा किया जा रहा है। मेहनतकश मजदूरों , विद्यार्थी ,नौजवानों को एकजुट होकर इस फिरकापरस्त सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। सभा को कामरेड माता बदल, अतीक अहमद, रामतीर्थ पाठक,अशोक कुमार तिवारी, अखिलेश चतुर्वेदी, राम भरोस, रामजी राम यादव,सत्यभान सिंह यशोदा सिंह जनवादी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।