पेंशन पुनरीक्षण की उठाई मांग

Update: 2019-10-16 12:08 GMT

बिलारी। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक संघ के कैंप कार्यालय पर सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सभी पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र भरवाए गए । जो नवंबर माह में सभी पेंशनर भरे हुए फार्मो को बैंक में जमा करेंगे। सभी फार्म बैंक के माध्यम से कोषागार मुरादाबाद में भेजे जाएंगे।

बुधवार को हुई बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने पेंशन पुनरीक्षण की मांग उठाई। कहा कि काफी समय से पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा। जिसे दिलाने का प्रयास किया जाएगा। तय किया गया कि अगली बैठक 13 नवंबर को होगी। बैठक में मुख्य रूप से मास्टर रहीस आलम,भारत सिंह, करन सिंह,हरपाल सिंह, राम रक्षपाल सिंह, गंगा राम सिंह,लियाकत हुसैन ,गजराज सिंह, भागवती देवी, शोषण कुमारी, शांति देवी, शशि बाला शर्मा आदि सहित आदि अनेकों मौजूद रहे। अध्यक्षता मास्टर जमालुद्दीन व संचालन मास्टर भोलानाथ ने किया।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News