महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचार अभियान की कमान अब पीएम मोदी के हाथ में है। बुधवार को पनवेल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी सुपरहिट है। मोदी ने आगे कहा कि आपसे अपील है कि जिस तरह नरेंद्र को फिर से बिठा दिया, महाराष्ट्र में देवेंद्र को भी उसी ताकत से दोबारा बिठाएं।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की दावेदारी का समर्थन करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि दिल्ली में आपने नरेंद्र को दोबारा बिठा दिया, अब महाराष्ट्र में देवेंद्र को भी उसी ताकत से दोबारा बिठाएं। दिल्ली में नरेंद्र और मुंबई में देवेंद्र, यह फॉर्म्युला बीते पांच साल में सुपर हिट रहा है। आने वाले वर्षों में यह महाराष्ट्र को विकास के नए आयाम पर पहुंचाने वाला है।'
#WATCH: PM says, "...Like you brought back Narendra once again to power in Delhi, similarly bring back Devendra back to power again in Maharashtra. Formula of Narendra & Devendra has been super-hit in last 5 years...When Narendra & Devendra stand together, 1+1 becomes 11 & not 2. pic.twitter.com/NWbBJNgcRG
— ANI (@ANI) October 16, 2019
मोदी ने आगे कहा, 'आप यह भी मान लीजिए कि देवेंद्र और नरेंद्र जब साथ खड़े होते हैं तो वन प्लस वन टू नहीं होता है, नरेंद्र और देवेंद्र जब साथ खड़े होते हैं तो 11 हो जाता है। यह वह सूत्र है, जो महाराष्ट्र के विकास के डबल इंजन को 11 गुना शक्ति दे रहा है। 21 अक्टूबर को वोट देते समय आपको इसी डबल शक्ति को ध्यान में रखना है।'
एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल के परिवार और दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची की लैंड डील को लेकर एनसीपी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, '2014 के पहले अंडरवर्ल्ड और रियल एस्टेट के बिल्डर माफिया के बीच रिश्ते होते थे। जो चीजें हुईं, उनके दाग एनसीपी और कांग्रेस के नेता आज तक नहीं धो पाए हैं।'
पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की महायुति (महागठबंधन) की सरकार ने अपना दायित्व निभाने का प्रयास किया है। लोकसभा चुनाव के परिणामों से और अब पनवेल सहित महाराष्ट्र के मूड से ये स्पष्ट है कि हम सही दिशा में हैं, उचित गति से चल रहे हैं।' मोदी ने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा अपनी चरम पर पहुंच रही है। आज भारत बड़ी से बड़ी चुनौती से टक्कर ले रहा है।'
नए भारत कि निर्माण का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के नागरिक सुरक्षित हों, सम्मान से जिएं और संपन्नता आपके चरणों में हो, यही लक्ष्य नए भारत का है। भारत को महान राष्ट्र बनाने में महाराष्ट्र का महायोगदान रहा है। नए भारत का निर्माण भी नव महाराष्ट्र का योगदान अहम रहने वाला है।