जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्टेेडियम में उमड़ा खिलाडिय़ों का रेला

Update: 2019-10-14 15:00 GMT

 

-खेलकूद से होता सर्वोंगींण विकास: उपमन्यु

-सीबीएसई-आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड की होंगी अलग-अलग चैंपियनशिप

मथुरा। जिला एथलेटिक्स संघ एवं स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोट्र्स स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में आर्केडियन पब्लिक स्कूल बाजना के सहयोग से श्रीमती सरोज पाठक की पावन स्मृति में 18वीं जिला ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018 (बालक/बालिका) का रंगारंग उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजा उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने करते हुए खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया।

स्वर्गीय मोहन पहलवान स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में बोलते हुए श्री उपमन्यु ने कहा कि खेल से बालक एवं बालिकाओं का सर्वोंगींण विकास होता है। स्वस्थ रहते हुए लीडरशिप के गुण पैदा होते हैं। शुभारंभ से पूर्व श्रीमती सरोज पाठक के चित्र का माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत संघ के संयुक्त सचिव जय सिंह ने किया। संघ के उपाध्यक्ष डा.ओम एवं संजय पाठक ने प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी दी। पहले दिन की स्पर्धाओं में सीबीएसई बोर्ड बालिका अण्डर 14 की लंबी कूद में माउंट हिल की वंदना सिंह स्वर्ण, आर्केडियम पब्लिक स्कूल की गुड्डा रजत एवं इसी स्कूल की दिया ने रजत जीता। यूपी बोर्ड अण्डर 14 की अंजली स्वर्ण, हेमलता सोलंकी रजत एवं एनीता ने कांस्य जीता। बालक यूपी बोर्ड अण्डर 14 लंबी कूद में केआईसी सोंख खेड़ा के पंकज कुमार स्वर्ण, एससीएस इण्टर कॉलेज के कपिल रजत एवं वीबी इण्टर कॉलेज के शिव कुमार ने कांस्य जीता। यूपी बोर्ड शाटपुुट अण्डर 14 बालिका वर्ग में सरोज किरन इण्टर कॉलेज बाजना की शिवानी कुमारी ने स्वर्ण, हेमलता रजत एवं प्रीती ने कांस्य जीता। सीबीएसई शाटपुट बालिका अण्डर 14 में आर्केडियन की सोनाली स्वर्ण, एवीएन की रेनू रजत एवं आरर्केडियन की दीपिका ने कांस्य जीता। बालिका अण्डर 16 में आकेर्डियन की नेहा स्वर्ण, महस रजत एवं कृतिका ने कांस्य जीता।

अण्डर 14 बालक वर्ग की गोला क्षेपण में श्रीजी बाबा के सिद्धार्थ रावत स्वर्ण, आर्केडियन के सुमित रजत व हरीष राघव पब्लिक स्कूल के सौरव ने कांस्य जीता। सीबीएसई 1000मी बालक वर्ग में आडर्न एकेडमी कोसी के विनीता स्वर्ण, आर्केडियन के हिमांशु रजत एवं आर्केडियन के ही सतवीर ने कांस्य जीता। बालिका वर्ग की 1000मी में केवी केंट की प्रिया ने स्वर्ण जीता। यूपीबोर्ड की 1000मी बालक वर्ग में नंद लाल इण्टर कॉलेज के लक्ष्मी नारायण ने स्वर्ण, चतुर्भुज भगवान इण्टर कॉलेज पैंगाव के देव ने रजत एवं मथुरा स्पोट्र्स स्कूल के कोमल ने कांस्य जीता। यूपी बोर्ड बालिका 1000मी में हाकिम सिंह इण्टर कॉलेज की जय कुमारी ने स्वर्ण एवं ब्रजेश्वरी इण्टर कॉलेज की रेखा ने रजत पदक जीता। मथुरा वृंदावन नगर निगम की ओर से जल सेवा एवं पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही।

संचालन संघ के सचिव हरीमोहन रावत ने किया। आफिसियल्स की भूमिका परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय वृंदावन के खेल अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह, अनिल शर्मा, प्रमोद कुमार, प्रवीन शर्मा, संजय धनगर, भूपेंद्र मिश्रा, डीसी अग्रवाल, दिनेश मिश्र, सुनील सिंह, अशोक कुमार आदि ने निभाई। आभार जिला खेलकूद अधिकारी एसपी बमनियां ने व्यक्त किया।

----------------

Similar News