मुजफ्फरनगर. शामली जिले में 13 साल की बच्ची से बलात्कार की कोशिश के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 33 साल के इस व्यक्ति ने नाबालिग के साथ उस समय रेप करने का प्रयास किया जब वह सो रही थी. इस व्यक्ति ने घटना का विरोध करने पर अपने दो बेटों की पिटाई भी की. थाना प्रभारी सुभाष राठौड़ के अनुसार पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.