आधी रात घर में घुसे आठ डकैत, तमंचे के बल पर डकैती उड़ा ले गए नकदी समेत जेवर

Update: 2019-10-14 06:40 GMT

हरदोई में बीती रविवार देर रात आठ बदमाशों ने तमंचे के बल पर लकड़ी ठेकेदार के घर में डकैती की। पहले डकैतों ने सोते हुए सभी लोगों को तमंचा दिखाकर बंधक बनाया। इसके बाद अलमारी की चाबियां लेकर कैश समेत जेवरों पर हाथ साफ किया। डकैतों ने आवाज निकालने पर जाने से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देकर जाते ही पीडि़त ने शोर मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मामला पाली कस्बे में बगरद चौराहा का है। यहां मूल रूप से निजामपुर निवासी अली मोहम्मद परिवार के साथ रहे हैं। लकड़ी की ठेकेदारी का काम करते हैैं। अली मोहम्मद ने बताया कि रविवार की आधी रात आठ बदमाश पड़ोस में लगेे फाटक पर चढ़कर उनकी छत पर पहुंच गए। फिर सीढिय़ों से नीचे उतरकर घर के अंदर घुस आए। सभी सो रहे थे, तभी उनके ऊपर तमंचा तानकर बदमाशों ने अलमारी की चाबियां ले ली। इसके बाद हम सभी को कमरे में बंदकर घर में रखे दो लाख रुपये और करीब आठ लाख के जेवर उड़ा ले गए। करीब तीन बजेे बदमाशों के चले जाने पर शोर मचाया और 100 नंबर पर फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। उधर, थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि मामले की गहराई से जांच हो रही है और उसी के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी।


Similar News