एटा में भीषण हादसा, ओमनी और रोडवेज बस की टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

Update: 2019-10-13 13:04 GMT

एटा जनपद में रविवार को भीषण हादसा हुआ है। ओमनी वैन और रोडवेज बस में भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ओमनी वैन चालक सवारियों को भरकर कुरावली कस्बा से एटा के लिए चला था। सामने से आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर वैन से जा भिड़ी। हादसे में वैन सवार एक बच्ची, चालक सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि दंपती सहित सात लोग घायल हुए हैं। एक महिला को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।

थाना मलावन जीटी रोड स्थित गांव महुआ खेड़ा के पास रविवार की सुबह 11 बजे ओमनी वैन और बेवर डिपो की रोडवेज बस में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में ओमनी चालक सरेंद्र सिंह पुत्र रक्षपाल निवासी नगला मोती थाना मलावन, रामवृक्ष पुत्र जागेश्वर सिंह यादव निवासी भगवंतापुर थाना औंछा जिला मैनपुरी और सोनम (10) पुत्री आकाश निवासी मानपुर (काशीराम कालोनी) थाना कोतवाली देहात की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में आकाश पुत्र बादशाह, राधा पत्नी आकाश निवासी मानपुर (काशीराम कालोनी) थाना कोतवाली देहात, आदेश कुमार पुत्र बदन सिंह निवासी नगला जई थाना जसरथपुर, साबिर पुत्र पटवारी निवासी रीचपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी और विमलेश पत्नी सुमित नवासी भगवंतापुर थाना औंछा जिला मैनपुरी, श्यामवीर पुत्र वीरपाल व श्यामवीर का बेटा कृष्णा छह वर्ष घायल हुए हैं। घायलों में राधा पत्नी आकाश को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।

दो माह पहले की खरीदी थी कार

दुर्घटना में जान गवां चुके सुरेंद्र सिंह पुत्र रक्षपाल निवासी नगला मोती थाना मलावन के परिजनों का कहना है कि दो माह पहले ही ओमनी वैन को खरीदा था। सुरेंद्र बेरोजगार था ऐसे में लोगों ने कार लेकर भाड़े पर चलाने की सलाह दी तो वह ओमनी वैन खरीद लाया था।

Similar News