सैकड़ों लोगों ने ली राष्ट्रीय किसान मंच की सदस्यता

Update: 2019-10-12 13:28 GMT

लखनऊ- वर्तमान में कोई ऐसी पार्टी नही है जो किसानो के हित की बात करे, आये दिन किसान आत्महत्या कर रहा है लेकिन विपक्षी पार्टियाँ इस मुद्दे पर चुप हैं,यह बात समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव इशराक गाजी ने प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय किसान मंच की सदस्यता ग्रहण के दौरान कहीं . उन्होंने कहा की किसान हमेशा से छला जा रहा है लेकिन सभी दल मौन हैं.. लखनऊ की जानी-मानी समाजसेवी सैयद जरीन ने कहा ने की किसानो के अथक परिश्रम से ही हम सब आज अन्न ग्रहण करते हैं, किसानों की समस्या हमारी समस्या है, हम सबको मिलकर उनके हक में खड़ा होना होगा.मंच में शामिल सभी लोगो का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शेखर दीक्षित ने कहा की, कोई ऐसा दिन नही होता है जब किसान उत्पीडन की ख़बरें न आती हों, जबतक हमारा अन्नदाता नही खुशहाल होगा तबतक देश तरक्की के रास्ते पर नही जा सकता है. आप सबके आने से मंच को मजबूती मिलेगी. मंच के संरक्षक स्वामी सारंग ने कहा की देश ने अभी हाल ही बापू की जयंती मनाई, बापू ने किसानों और गाँव को सबसे उपर रखा, हम बापू के सपनों का भारत तभी बना सकते हैं जब हमारा किसान संपन्न होगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश संगठन मंत्री वेदप्रकाश शास्त्री ने कहा कि, हम सब किसानो के बीच में रहते हैं,सैकड़ों करोड़ रूपया गन्ना किसानों का चीनी मिलें दबाए बैठी हैं जिस पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही है संगठन के माध्यम से हम निरंतर किसानों की लड़ाई में अपनी सहभागिता रखेंगे. इस अवसर पर मंच के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Similar News