यूपी में बेखौफ बदमाश, अब देवबंद में भाजपा सभासद की गोली मारकर हत्या

Update: 2019-10-12 07:33 GMT

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के इरादे कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सहारनपुर जिले में एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार बीजेपी नेता की सरेआम हत्या कर दी गई है।

देवबंद के रणखंडी रेलवे फाटक पर भाजपा के सभासद दारासिंह की शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। घायल सभासद को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग सका।

पुलिस के मुताबिक भाजपा सभासद मिल का ठेकेदार भी बताया गया है। हत्या के कारणों को अभी पता नहीं चल सका है। वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

Similar News